Ramshehar Fort & Resort, रामशहर किला, यहाँ पर अब भी मौजूद है राजाओं के समय की जेल जिसे काल कोठरी कहा जाता था
![]() |
Ramshehar Fort & Resort |
भारत में ऐसी बहुत सी प्राचीन धरोहरें हैं जो कि प्राचीन समय के लोगों के रहन-सहन और संस्कृति को दर्शाती है इन धरोहरों में से एक है हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित रामशहर किला ( Ramshehar Fort & Resort )
![]() |
Ramshehar Fort & Resort |
Ramshehar Fort को अब Resort बना दिया गया है ताकि इसकी देखभाल के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके यदि आप एकांत वातावरण में रहने पसंद करते हैं तो Ramshehar Fort & Resort आपके लिए एक अच्छा विकल्प है शहर के शोर से दूर यह स्थान ऊँची पहाड़ी पर शांत वातावरण के साथ मौजूद है यदि आप Meditation करने के लिए एक शांत सी जगह ढूंढ रहे हैं तो इससे अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती
![]() |
Ramshehar Fort & Resort |
जब आप Ramshehar Fort & Resort में रहने जाओगे तो आपको यहाँ रहने में राजाओं की तरह महसूस होगा क्यूंकि राजाओं के समय की सोने चांदी की कुर्सियां और टेबल अभी तक यहाँ पर मौजूद है इन कुर्सियों में बैठकर आप खाने-पीने का आनंद ले सकते हैं
Ramshehar Fort & Resort में है काल कोठरी
Ramshehar Fort & Resort में है काल कोठरी यानि आज के जमाने में इसे जेल कहा जाता है इस काल कोठरी में कैदियों को रखा जाता था काल कोठरी के बाहरी तरफ एक ऊँची दीवार है यहाँ से कैदी का भागना ना-मुमकिन सा प्रतीत होता है
Ramshehar Fort & Resort का इतिहास
यहाँ पर चंद वंश ने काफी समय तक राज किया यहाँ के राजा राम चंद को वास्तुकला का बहुत शौक था इसलिए उन्होंने Ramshehar Fort का निर्माण करवाया राजा राम चंद के देहांत के बाद राजा संसार चंद गद्दी पर बैठे
Ramshehar Fort & Resort से आसपास का नजारा
Ramshehar Fort & Resort ऊँची पहाड़ी पर स्थित है ऊंचाई से आसपास का नजारा देखते ही बनता है और तो और यहाँ से नालागढ़ का नजारा भी दिखाई देता है यहाँ पर नालागढ़ की तरफ एक गेट है इस गेट का नाम अब नालागढ़ गेट रखा गया है यहाँ से आप नालागढ़ का नजारा देख रखते हैं जब Resort से नीचले इलाके में धुंध पड़ती है तो नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है यह नजारा आपको जिंदगी भर के लिए यादगार बन कर रह जाएगा
Ramshehar Fort & Resort में रखी हैं बहुत पुराने चीजें
Ramshehar Fort & Resort में रखे हुए पुराने सामान से यहाँ की कला उस समय कैसी थी उसका पता चलता है यहाँ पर पुराने वाद्य जो की संगीत के लिए इस्तेमाल किये जाते थे वह हैं और यहाँ पर राजाओं के समय की पालकी है जिसमें रानी को ले जाया जाता था और एक मंजा भी है जिसके ऊपर राजा और रानी आराम करते थे यदि आप पुराणी चीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे YouTube की विडियो है उसे देख सकते हैं यहाँ पर कुछ कलाकृतियाँ भी हैं जो की प्राचीन समय कैसा था उसको दर्शाती है
Ramshehar Fort & Resort में घुमने का सबसे सही समय
Ramshehar Fort & Resort में घुमने का सही समय जुलाई से लेकर मार्च तक है बरसात में पहाड़ों में उड़ते बादल व हरी-हरी घास यहाँ की खूबसूरती को चार चाँद लगा देती है
Ramshehar Fort & Resort कैसे पहुंचे
Ramshehar Resort नालागढ़ से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सबसे पहले आप नालागढ़ से रामशहर आएंगे जोकि नालागढ़ से 19 किलोमीटर की दूरी पर है फिर रामशहर से 2 किलोमीटर की दूरी पर Ramshehar Resort के लिए बाएं से सड़क जाती है और पहाड़ों के ऊपर बसा Ramshehar Resort अपने आप में एक अलग ही है यहाँ पर जाएँ और खूब मजे लें
Ramshehar Fort & Resort की विडियो देखें और हमारे YouTube Channel को Subscribe करें
इन्हें भी पढ़ें :-
Jatoli Shiv Temple , Solan , Himachal Pradesh
Nalagarh Fort ( नालागढ़ किला ) घूमने की पूरी जानकारी और जानिए इस Beautiful Tourism Place के बारे में
Best Places in Barot Valley - बरोट वैली में सबसे अच्छी जगहें
Sucurity Key for Email id - Two Factor Authentication Security Key



आपकी इस पोस्ट से बहुत बढ़िया जानकारी मिली इसके लिए आपका तह दिल से धन्यवाद
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.