Shimla Himachal Pradesh , 20 Tourism Places शिमला के नजदीक घूमने के 20 स्थान
जानें शिमला के बारे में ( India's Most Beautiful Tourist Hill Station in Himachal Pradesh )
शिमला एक टूरिस्ट प्लेस है यहाँ पर विश्व के लगभग सभी देशों से लोग घूमने के लिए आते हैं शिमला एक पहाड़ी क्षेत्र में है यह हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी है पहाड़ों की गोद में बसा शिमला शहर बहुत ज्यादा खूबसूरत है यहाँ पर देवदार के पेड़ हैं ठंडी-ठंडी हवाएं और चारों और की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी 3 सदी पहले यानी 18 वीं सदी में यहाँ पर कुछ झोंपड़ियाँ और एक मंदिर था अब यहाँ पर शहर बस गया है जब यहाँ पर एक माता श्यामला देवी का मंदिर बना उसके बाद इन्हीं के नाम से यहाँ का नाम शिमला पड़ा इसे शहर बनाने के पीछे अंग्रेजों का बहुत बड़ा हाथ था अंग्रेजों के एक वायसराय जॉन लोरेंस ने अपने राज में शिमला को अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया भारत आजाद होने के बाद 1971 में हिमाचल प्रदेश के गठन के समय इसे हिमाचल प्रदेश का हिस्सा और इसकी राजधानी बनाया गया हिमाचल की राजधानी होने के साथ-साथ शिमला का नाम विश्व भर और भारत के पर्यटकों की घूमने की लिस्ट में सबसे ऊपर है
![]() |
| Shimla |
शिमला में घूमने योग्य स्थान ( शिमला में देखने के लिए क्या-क्या है ) (Shimla me dekhne ke liye kya-kya hai)
शिमला में घूमने योग्य बहुत खूबसूरत स्थान हैं जैसे रिज, माल रोड़, जाखू | इन स्थानों को पूरे विश्व में पर्यटन स्थल की नजर से देखा जाता है यहाँ पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है और आगे भी होती रहेगी कालका से शिमला के लिए जो टॉय ट्रैन अंग्रेजों के समय से जाती है उस ट्रैन से नजारा कुछ अगल ही दिखता है इसके बारे में आपको नीचे विस्तार से बताएँगे यहाँ पर शिमला विश्वविद्यालय भी है जहाँ पर हिमाचल व भारत के छात्र पढ़ने आते ही हैं साथ-साथ में विश्व के अनेक देशों से भी छात्र यहाँ पर पढ़ने आते हैं |
The Ridge रिज
शिमला शहर के ऊपर रिज एक प्यारा सा स्थान है और यहाँ से पूरे शिमला का नजारा दिखाई देता है शिमला का रिज सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में पहले स्थान पर है यहाँ से पूरे शिमला शहर का नजारा दिखता है और शिमला शहर के आस-पास बर्फ और देवदार के पेड़ों से भरा खूबसूरत जंगल दिखता है रिज के साथ एक क्राइस्ट चर्च है जो की नीचे से देखने पर बहुत सुंदर दिखाई देती है
Mall Road माल रोड़
यहाँ पर जो दुकानें है इसमें आपको तरह-तरह की आकर्षक चीजें देखने को मिलेगी जैसे पुस्तकें सजावट के अतरंगी सामान मिलेंगे यहाँ पर खाने के लिए कैफे और रेस्तरां मिलेंगे
Christ Church, Ridge, Shimla
शिमला की क्राइस्ट चर्च सभी घुमने आपने वालों के लिए एक एटरेकशन पॉइंट है कोई शिमला घुमने गया हो और यहाँ ना जाए ऐसा हो ही नहीं सकता यह चर्च शिमला के एतिहासिक स्थान रिज मैदान के ठीक सामने ही है और यहाँ पर फोटो लेने वालों की भीड़ लगी रहती है इस क्राइस्ट चर्च को शिमला का ताज भी कहा जाता है क्यूंकि दूर से देखने पर यह शिमला के सबसे ऊपरी भाग में स्थित है यहाँ पर शिमला की मार्किट का ऊपर की और आखरी छोर है कर्नल जेटी बोयलियो ने 1844 में क्राइस्ट चर्च को डिजाईन किया था 1846 में इस चर्च को बनाना शुरू किया और 1856 में यह चर्च बनकर तैयार हुई थी अंग्रेजों को हमेशा शीतकालीन जगहें पसंद थी और आपको तो पता ही है शिमला में कितनी ठंड होती है यह चर्च अंग्रेजों के शासनकाल में ही बनाई गई थी
![]() |
Christ Church - Shimla |
अंग्रेजों के शासनकाल में शिमला पुरे भारत की समर कैपिटल था 1947 से पहले इस चर्च में किसी भी भारतीय को जाने का अधिकार नहीं था चाहे वो क्रिश्चियन ही क्यूँ न हो लेकिन 1947 के बाद यहाँ सभी भारतीय आने शुरू हो गए
चर्च की बेल काफी समय से खराब पड़ी थी अब वह ठीक करवा दी गई है यहाँ पर ऑर्गन भी है जिसे प्रार्थना के समय बजाया जाता है इसको 1849 में इंग्लैंड से लाया गया था इस चर्च में आप घूमने और अच्छा समय व्यवतीत करने आ सकते हो
लक्कड़ बाजार शिमला Lakkad Bazar Shimla
लक्कड़ बाज़ार शिमला को घर की सजावट के सामान के लिए जाना जाता है यहाँ पर आपको लकड़ी से बना घर की सजावट का सामान मिल जाएगा यहाँ पर लकड़ी के सजावट के बहुत ही अच्छे सामान मिलते हैं और बच्चों के लिए लकड़ी के खिलोनें भी मिलते हैं लक्कड़ बाज़ार में आपको रसोई घर में इस्तेमाल होने वाला सामान भी मिल जाता है और यदि आप किसी को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो यहाँ पर गिफ्ट के लिए बहुत अच्छी आइटमस मिल जाती हैं अत: जब भी शिमला घुमने जाएँ खरीददारी के लिए यहाँ पर जरुर जाएँ
Kufri Beautiful Place Near Shimla कुफरी में देखने योग्य स्थान
कुफरी एक हिल स्टेशन है जो की भारत देश में हिमाचल प्रदेश राज्य की राजधानी शिमला में है कुफरी शिमला से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कुफरी एक टूरिज्म प्लेस है और देश और दुनिया भर से यहाँ पर हर साल लाखों लोग घूमने आते हैं
कुफरी का नाम कुफ्र शब्द से लिया गया है कुफ्र का अर्थ होता है "झील" यानि यहाँ पर झील के समान जगह है और यहाँ पर सर्दियों में बहुत बर्फ जमी रहती है बर्फ में घुमने के लिए लोगों का हजूम यहाँ पर लगा रहता है और लोग यहाँ पर YouTube की विडियो बनाने व Instagram reels Facebook Live गाने की शूटिंग करने आते हैं चारों और प्रकृति की सुंदरता मन को मोह लेती है मानों यहाँ से वापिस ही न जाएँ यहीं का होकर रह जाएँ कुछ लोगों ने तो बाहर से आकर यहीं पर अपना डेरा बसा लिया है क्योंकि बहुत सुंदर और ठंडी होने के साथ-साथ यहाँ की शुद्ध हवा भी लोगों को भाति है
कुफरी में देखने योग्य स्थान है चिड़ियाघर तथा स्की ट्रैक यह स्की ट्रैक बहुत फेमस है यदि आप सर्दियों में यहाँ आते हैं तो आप इसके ऊपर स्केटिंग कर सकते हो गर्मियों के दौरान आपको स्केटिंग करने का मौका नहीं मिलेगा
चायल
शिमला Chayal Tourism Place near Shimla
![]() |
Chayal |
शिमला घूमने जा रहे हो तो चायल का नाम अपनी लिस्ट में शामिल कर लें चायल में आपको घूमने लायक जगहें हैं क्रिकेट स्टेडियम, चायल पैलेस, काली टिब्बा और हनुमान मंदिर
चायल में आपको हरे भरे देवदार के पेड़ पोधे देखने को मिलेंगे और ठंडी ठंडी वादियाँ आपका मन मोह लेगी मानों आप स्वर्ग की यात्रा पर निकले हों चायल भारत का एक बहुत खुबसुरत और प्रसिद्ध स्थान होने के साथ-साथ वास्तुकला के लिए भी प्रसिद्ध है यह आपको चायल में स्थित चायल पैलेस में देखने को मिलेगा
![]() |
Chayal Place View |
The Grand Hotel Shimla ( दि ग्रैंड होटल शिमला )
![]() |
The Grand Hotel Shimla |
यह होटल शिमला में मॉल रोड़ के साथ एक किफायती दाम रुकने के लिए सबसे अच्छा है यहाँ पर रुकने के लिए अगर आप पहले ही ऑनलाइन बुकिंग करवा लें तो आपके लिए सबसे ठीक रहेगा क्यूंकि आप अचानक जाएंगे तो हो सकता है सभी कमरे बुक हो चुके हों क्योंकि इस होटल की बुकिंग सबसे ज्यादा होती है यहाँ पर आपको कैंटीन में खाना खाने को मिल जाता है और बहुत अच्छा खाना मिलता है या आप खाना बाहर भी खाकर आ सकते हैं
Judicial Academy
16 Mile Shimla-Mandi, National Highway, Shimla, Himachal Pradesh 171103
![]() |
| Judicial Academy |
यह अकादमी शिमला में स्थित है यहाँ पर कानून की पढ़ाई करवाई जाती है और यह जगह घुमने लायक भी है सरकारी कार्य की बहुत सी मीटिंग भी होती है आप यहाँ घुमने जा सकते हैं
.jpg)






Thanks for good information
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.