on
TourismPlace
- Get link
- X
- Other Apps
![]() |
Barot Valley |
![]() |
लपास वॉटरफॉल |
लपास वॉटरफॉल एक बेहद खुबसूरत स्थान है जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं ऊपर से बहता हुआ पानी का झरना कितना सुंदर लगता है यहाँ पर गर्मियों में पर्यटक का ताँता लगा रहता है दुनियां भर के पर्यटक यहाँ आकर के गर्मी से छुटकारा पाते हैं ज्यादातर पर्यटक पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ से आते हैं इसके अलावा दिल्ली और भारत के अन्य राज्यों से भी पर्यटक यहाँ पर आते हैं लपास वॉटरफॉल बरोट जाती हुई सड़क में बरोट से लगभग 3 किलोमीटर पीछे बोचिंग नामक स्थान से ऊपर है आप यदि जल्दी पहुँच गए हों तो आप बरोट गाँव में पहुंचने से पहले यहाँ पर जा सकते हो और वापिस आकर बरोट जा सकते हो यदि आप बरोट से आना चाहें तो भी आप बड़ी ही आसानी से आ सकते हो
![]() |
बरोट वैली में लपास वाटरफॉल |
![]() |
Barot Valley - Fountain |
बरोट वैली में बहुत प्यारा पानी का फुवारा है इसे अंग्रेजों के समय शानन पॉवर हाउस प्रोजेक्ट के साथ बनाया गया था हैरानी की बात यह है कि इसमें कोई भी बिजली से चलने वाली मोटर का इस्तेमाल नहीं किया गया है इस फुवारे के नीचे से पानी की नहर है और जब पानी उछलता है तो फुवारे से पानी बाहर निकल जाता है बरोट वैली के बीचों-बीच स्थित यह फुवारा बरोट वैली को चार चाँद लगा देता है जो भी पर्यटक बरोट वैली घुमने आते हैं इस फुवारे के साथ फोटो लिए बगैर कोई भी नहीं रह पाता इस फुवारे के साथ ऊपर की तरफ घने देवदार का खुबसुरत जंगल है और नीचे की और बहती हुई ऊहल नदी है जो की व्यास नदी की सहायक नदी है इस नदी का साफ़ पानी और खूबसूरती देखते ही बनती है
![]() |
बरोट वैली |
ऊहल नदी के कारण ही बरोट वैली का गाँव बसा है यहाँ पर नदी नदी के किनारे से जब आप बरोट वैली की और बढ़ते हैं तो नजारा देखते ही बनता है यह नदी हिमालय के पश्चिमी भाग धौलाधार पर्वत में स्थित तामसर झील से निकलती है जो कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में स्थित है फिर यह छोटा भंगाल से होती हुई बरोट में हिमाचल प्रदेश के ही मंडी जिले में प्रवेश कर जाती है यह नदी बेहद खुबसूरत है इस नदी में ट्राउट फिश पाई जाती है और बरोट में बहुत से ट्राउट फिश फार्म भी है जहाँ पर ट्राउट फिश का पालन किया जाता है
![]() |
ऊहल नदी बरोट वैली |
जब अंग्रेजों का शासन था तभी से यहाँ पर शानन पॉवर प्रोजेक्ट का बांध बनाया गया था और इस बांध में रुके हुए पानी का जलाशय ( Reservoir ) बहुत सुंदर दिखाई देता है इसी शानन पॉवर प्रोजेक्ट के बांध के कारण बरोट वैली गाँव बस गया यह बाँध बरोट वैली ( Barot Valley ) की सुंदरता को चार चाँद लगाता है यदि आप यहाँ पर गर्मियों में आते हैं तो बरोट वैली ( Barot Valley ) का ठंडा वातावरण आपको गर्मी से सुकून तो देगा ही और गर्मी से राहत भी प्रदान करेगा
जैसा कि मैंने आपको बताया की बरोट वैली ( Barot Valley ) यहाँ पर स्थित शानन पॉवर प्रोजेक्ट बनने के कारण बसी हुई वैली है और इसका निर्माण अंग्रेजों के शासन काल में हुआ इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए जिस अंग्रेज अधिकारी को कार्य सोंपा गया उनका नाम Colonel B.C. Batty था उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए पहाड़ी के ऊपर से नक्शा तैयार करना होता था जिसके लिए उनके रहने का स्थान भी ऊपर पहाड़ी पर ही बनाया गया जहाँ वह रहते थे वहीं से ही वह प्रोजेक्ट का नक्शा तैयार करते हो वहीं से ही प्रोजेक्ट की पूरी प्लानिंग करते थे क्यूंकि ऊपर पहाड़ी से प्रोजेक्ट का स्थान पूरी तरह से साफ़ दिखाई देता है बाद में इसी बिल्डिंग को बेटी हाउस ( Batty House ) के नाम से जाना जाने लगा और यह बिल्डिंग अंग्रेजों के समय की बिल्डिंग होने के कारण बरोट की सबसे पुरानी बिल्डिंग है यदि आप यहाँ पर जाना चाहते हैं तो बरोट वैली में स्थित फाउंटेन के ऊपर जंगल से होते हुए ऊपर पहाड़ी को रास्ता जाता है और आप वहां पर 20 मिनट में पहुंच जाओगे यहाँ बेटी हाउस में आपको उनके द्वारा बनाए गए शानन पॉवर प्रोजेक्ट के नक्शे देखने को मिल जाएंगे
बरोट गाँव के ऊपर एक दक्षिण दिशा में एक सुंदर सी पहाड़ी है इसे फुला री धार नाम से जाना जाता है इस पहाड़ी का नाम यहाँ की स्थानीय भाषा में है इसका हिंदी में अनुवाद है "फूलों की पहाड़ी" यदि आप ने ऊँची पहाड़ियों का नजारा और देवदार के घने जंगल देखने हैं तो यह जगह प्रकृति प्रेमी के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है जो लोग शांत वातावरण में रहना चाहते हैं उनके लिए भी यह जगह सबसे बेस्ट है यहाँ पर ठहरने के लिए होटल मिल जाते हैं लेकिन गर्मियों में यहाँ पर आने से लगभग 20 दिन पहले ही होटल की ऑनलाइन बुकिंग करवा लें नहीं तो आपको होटल में रूम मिल भी सकता है या फिर नहीं भी मिल सकता है क्योंकि गर्मी के मौसम में इन ठंडी वादियों में भारी मात्रा में पर्यटक आते हैं यहाँ से मंडी और कुल्लू की बर्फ से ढकी हुई सुंदर पहाड़ियां दिखती हैं और साथ में पश्चिमी हिमालय में स्थित धुलाधार पर्वत का आखिरी छोर जो की कांगड़ा जिला में है वह भी दिखाई देता है "फुला री धार" मंडी जिला में है मैं राम हिमाचली यूट्यूबर खुद घुमने-फिरने का शौकीन हूँ और अनगिनत बार में फुला री धार में घूमने गया हूँ जिसकी विडियो आपको राम हिमाचली यूटयूब चैनल में मिल जाएगी यदि आप "फुला री धार" जाना चाहते हैं तो बरोट से ट्रैकिंग करके भी जा सकते हैं जिसमें आपको लगभग 6 से 8 घंटे पैदल चलना होगा और यदि आप गाड़ी में जाना चाहते हैं तो आप बरोट से तकरीबन 20 किलोमीटर पीछे झटीगरी नामक स्थान से ऑफ रोड़ में जा सकते हो कभी-कभी ज्यादा बारिश की वजह से यह रोड़ खराब भी हो जाता है इसलिए हमेशा आने से पहले होटल वालों के साथ फोन पर बात करके ही आएं यदि आप बरोट जाने से पहले "फुला री धार" जाना चाहते हैं तो आप बरोट से 20 किलोमीटर पीछे से ही झटीगरी नामक स्थान से "फुला री धार" जा सकते हो
यदि आप पठानकोट से आ रहे हैं तो पठानकोट से बरोट वैली 190 किलोमीटर है जैसे ही आप पठानकोट से मनाली रोड़ पर आएंगे तो NH-154 में पठानकोट से पालमपुर होकर वाया जोगिन्द्रनगर से आगे घटासनी नामक पर पहुंचेंगे घटासनी पठानकोट से 165 किलोमीटर है फिर NH-154 को छोड़कर आप लिंक रोड़ में जाएंगे घटासनी से बरोट 25 किलोमीटर दूर है
यदि आप चंडीगढ़ से बरोट आ रहे हो तो आप सबसे पहले चंडीगढ़ से मनाली रोड़ पर आएंगे चंडीगढ़ से मंडी 193 किलोमीटर है और जिला मंडी के बस स्टैंड से तकरीबन 400 मीटर आगे से मनाली रोड़ को छोड़कर पठानकोट रोड़ पर जाएंगे मंडी से पठानकोट रोड़ पर घटासनी नामक स्थान पर पहुँच जाएंगे जो की मंडी से 43 किलोमीटर है फिर घटासनी से बरोट 25 किलोमीटर दूर है
यदि आप लुधियाना से आ रहे हो तो आप वाया ज्वालाजी होकर कांगड़ा पहुंचेंगे और फिर पालमपुर से जोगिन्द्रनगर और घटासनी से होते हुए बरोट पहुंचेंगे
बरोट वैली में आने का समय गर्मी और सर्दी के महीने हैं यदि आप गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो यहाँ का ठंडा वातावरण आपको अपनी और आकर्षित करता है और यदि आप बर्फ का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो सर्दी के महीनों में यहाँ पर आएं बरसात के दिनों में आप यहाँ पर नहीं आएं क्यूंकि धुंध पड़ी रहने के कारण आसपास का नजारा देखने को नहीं मिलता और रोड़ ख़राब तथा पहाड़ी से पत्थर गिरने से दुर्घटना होने का सबसे ज्यादा डर बना रहता है
बरोट वैली से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल
Where is barot valley ?
Ans :
Barot Valley is a lesser-known picturesque valley
situated in the Mandi district of the Indian state of Himachal Pradesh. It is
known for its natural beauty, lush green landscapes, and serene surroundings.
Barot is a perfect destination for nature lovers and adventure enthusiasts,
offering activities like trekking, fishing, and camping.
अन्य टूरिस्ट स्थानों के बारे में पढ़ें
शिमला के नजदीक घुमने लायक स्थान
Very nice place altimate views
ReplyDelete