Featured post

Best Places in Barot Valley - बरोट वैली में सबसे अच्छी जगहें

 Best Places in Barot Valley - बरोट वैली में सबसे अच्छी जगहें


Best Places in Barot Valley :  बरोट वैली जिला Mandi Himachal Pradesh में एक बहुत सुंदर स्थान है, यह स्थान Kullu and Manali की तरह ही सुंदर है Barot Valley जिला Mandi, Himachal Pradesh के सुंदर स्थानों में से एक है इस पोस्ट में आपको Barot Valley के आसपास Beautiful स्थानों के बारे में जानकारी मिलेगी ताकि आप जब भी यहाँ पर घुमने फिरने जाएँ तो आपको पहले से ही पता हो कि आपको कहाँ-कहाँ घूमना है


barot valley places
Barot Valley Distt. Mandi Himachal Pradesh


Where is Barot Valley Situated बरोट वैली कहाँ स्थित है 

Barot valley situated in Distt. Mandi Himachal Pradesh बरोट वैली जिला Mandi Himachal Pradesh में स्थित सुंदर स्थान है जो यहाँ पर आने के लिए आपको मंडी बस स्टैंड से मंडी से पठानकोट रोड़ में घटासनी नामक स्थान पर जाना होगा फिर वहां से एक लिंक रोड़ बरोट वैली की और जाता है मंडी से घटासनी 43 किलोमीटर है और घटासनी से बरोट 25 किलोमीटर है यदि आप पठानकोट की तरफ से आ रहे है तो घटासनी पठानकोट से 165 किलोमीटर है फिर घटासनी से बरोट वैली 25 किलोमीटर है यदि आप हवाई जहाज से आना चाहते हैं तो कांगड़ा में गागल हवाई अड्डा है और आप वहां से टैक्सी या बस के माध्यम से कांगड़ा से मंडी रोड़ पर वाया जोगिन्दर नगर होकर घटासनी पहुँच सकते हो यदि आप चंडीगढ़ हवाई अड्डा में से होकर आते हो तो आप चंडीगढ़ से पहले मंडी बस स्टैंड से होकर आएंगे 


Shanan Dam in barot valley
Shanan Dam in Barot Valley


Shanan Power House Dam :  शानन पॉवर हाउस डैम 

Joginder Nagar में स्थित शानन पॉवर हाउस का बांध Barot Valley में स्थित है पहाड़ों की गोद में बसा बरोट गाँव बहुत सुंदर है और साथ में यह बांध इसकी सुन्दरता को और भी बढ़ा देता है, इस बांध के किये water ऊहल river से आता है और टनल के द्वारा Joginder Nagar तक पहुँचाया जाता है Barot Valley जाती बार आपको जगह-जगह पर सुंदर नज़ारे देखने को मिलेंगे सड़क के किनारे-किनारे ऊहल नदी बहती हुई बहुत सुंदर दिखाई पड़ती है और इधर-उधर सुंदर पहाड़ मन मोह लेते हैं 


barot valley mandi himachal pradesh
Barot Valley Distt. Mandi H.P.



Rajgundha : राजगुन्धा 

राजगुन्धा Barot Valley से थोड़ा सा आगे है देवदार के पेड़ों से भरा यह स्थान एक सुंदर और शांत वातावरण स्वच्छ हवा वाला स्थान है जब भी आप Barot Valley में आएं तो यहाँ जरुर जाएँ यहाँ की यादें आप जिन्दगी भर नहीं भूल पाएंगे


lapas waterfall near barot valley
Lapas Waterfall Near Barot Valley


Lapas Waterfall : लपास वाटरफ़ॉल 

यह स्थान बरोट से लगभग 6 किलोमीटर की दुरी पर है यदि आप गर्मियों में Barot Valley आ रहे हैं तो इस स्थान पर जरुर जाएँ और Lapas waterfall में नहाकर गर्मी से राहत पाएं लपास वाटरफाल अपने आप में एक अनूठा स्थान है और इसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी 


Lapas waterfall की विडियो Ram Himachali YouTube Channel पर देखें 





Tourist attraction in Barot Valley - The Fountain : बरोट वैली में टूरिस्ट अट्रैक्शन का स्थान - मनमोहक फुवारा

 Barot Valley में एक बहुत ही सुंदर फुवारा है जब यहाँ पर शानन पावर हाउस के बान्ध का कार्य चला था तो एक अंग्रेज ने इस फुवारे का निर्माण किया था इस फुवारे को ऐसी तकनीक से बनाया गया है कि इसमें बिजली का उपयोग नहीं होता इसके नीचे से पानी का टनल है और जब पानी उछलता है तो अपने आप इस फुवारे से पानी बाहर निकल जाता है जो भी Barot Valley में घुमने आते हैं इस फुवारे के साथ फोटो लिए बिना नहीं जाते हैं

 जब भी आप Barot Valley आएं यहाँ पर जरुर जाएँ इसी के साथ ऊपर की और देवदार के पेडों से घिरे हुये जंगल का खूबसुरत नजारा देखने को मिलता है।




uhl river barot valley
Uhl River Barot Valley Mandi H.P.


ऊहल नदी : Uhl River 

Barot Valley खूबसुरत नदी के किनारे बसा है इस नदी का नाम है ऊहल नदी (Uhl River) और यह नदी Barot Valley को चार चांद लगाने में अपनी भुमिका निभाती है यह नदी तामसर जोत से निकलती हुई छोटा भंगाल (Kangra) को पार कर चौहार घाटी (Mandi) में प्रवेश करती है जब आप Barot Valley की तरफ जाओगे तो लगभग 10 किलोमीटर तक आपको Uhl river का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा बरसात के दिनों में नदी के किनारे न जाएँ क्योंकि Barot में स्थित बाँध का पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है और पानी के साथ बहने का खतरा बना रहता है देवदार के पेड़ों से घिरी यह वादियां आपको ठंडक आ एहसास करवाती है और मनमोहक नजारा आपको जिन्दगी भर याद रहेगा।


बरोट वैली से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल 

- बरोट वैली कहाँ है ? where is barot valley?

- आप बरोट वैली कैसे पहुँचते हैं ? how do you get to barot valley?

Comments