Amazon Special Deal

Don’t miss out on this exclusive offer!

Shop Now

NALAGARH BIODIVERS FOREST ( नालागढ़ जैवविविध वन )

 NALAGARH BIODIVERS FOREST ( नालागढ़ जैवविविध वन )

प्रकृति प्रेमी व घुमने के शौकीन के लिए नालागढ़ में बना NALAGARH BIODIVERS FOREST बहुत सुंदर स्थान है यहाँ पर आपको लगभग हर प्रकार के पेड़-पौधे व फुल के पौधों की अलग-अलग प्रजातियाँ देखने को मिलेंगी और यह स्थान इतना सुंदर है की आप यहाँ पर अपना जन्मदिन व और कोई अन्य पार्टी भी मना सकते हैं और टिकट भी ज्यादा महंगा नहीं होता सिर्फ आपको पांच रूपए का टिकट कटवाना है और बस आप यहाँ के गजब नज़ारे का आनंद उठा सकते हैं  





यहाँ पर मना सकते है जन्मदिन की पार्टी 


जी हाँ दोस्तों यहाँ पर आप जन्मदिन की पार्टी मना सकते है वो भी सिर्फ पांच रूपए के टिकट के साथ और यहाँ पर दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी का आनंद ले सकते हैं जन्मदिन का केक काटने के लिए यहाँ पर लकड़ी का हट बना है वहां पर बैठने की भी जगह है नीचे यूटयूब की विडियो का लिंक दिया गया है जिसमें जन्मदिन मनाते हुए दिखाया गया है 



तरह-तरह के पेड़-पौधे की प्रजातियाँ देखने को मिलती है

जब आप इसके गेट के अंदर जायेंगे तो आपको तरह-तरह के पेड़-पोधे देखने को मिलेंगे इन पेड़ के साथ बोर्ड भी लगे हैं जिसमें पेड़ का हिंदी नाम और अंग्रेजी तथा साईंटिफिक नाम लिखा होता है जिससे आपको सभी पेड़-पौधे के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त होगी  कुछ पेड़-पौधे तो ऐसे भी हैं जिन्हें आपने अपनी लाइफ में कभी नहीं देखा होगा बड़े पेड़ के अलावा आपको यहाँ पर बेल भी देखने को मिलगी जो की अलग-अलग प्रकार की होती हैं 


हिमाचल प्रदेश का पहला जैव विविध स्मार्ट वन 

यहाँ पर पर्यटक के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इस प्यारे से वन में आ और जा सकते हैं इस वन में 250 से ज्यादा अधिक प्रजातियों के करीब 1200 पेड़-पौधे लगाए गए हैं इस वन में बहुत पहले के पेड़ भी मौजूद हैं जो कि अब बहुत ऊँचे हो गए हैं 


बच्चों के खेलने के लिए बेहतर सुविधा 

यहाँ पर बच्चों के खेलने के लिए बेहतर सुविधा है जैसे की खेलने के लिए झूले लगे हैं और यदि बड़े लोग भी कुछ मस्ती करना चाहें तो यहाँ पर जिम के सामान भी है उसमें बैठकर मस्ती करते हुए जिम कर सकते हैं जिससे सेहत अच्छी बनी रहेगी यह सब देखने के लिए नीचे दी गई यूटयूब की विडियो को देखें और हमारे चैनल को भी Subscribe करें 



NALAGARH BIODIVERS FOREST ( नालागढ़ जैवविविध वन की वीडियो )

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post