on
TourismPlace
- Get link
- X
- Other Apps
प्रकृति प्रेमी व घुमने के शौकीन के लिए नालागढ़ में बना NALAGARH BIODIVERS FOREST बहुत सुंदर स्थान है यहाँ पर आपको लगभग हर प्रकार के पेड़-पौधे व फुल के पौधों की अलग-अलग प्रजातियाँ देखने को मिलेंगी और यह स्थान इतना सुंदर है की आप यहाँ पर अपना जन्मदिन व और कोई अन्य पार्टी भी मना सकते हैं और टिकट भी ज्यादा महंगा नहीं होता सिर्फ आपको पांच रूपए का टिकट कटवाना है और बस आप यहाँ के गजब नज़ारे का आनंद उठा सकते हैं
जब आप इसके गेट के अंदर जायेंगे तो आपको तरह-तरह के पेड़-पोधे देखने को मिलेंगे इन पेड़ के साथ बोर्ड भी लगे हैं जिसमें पेड़ का हिंदी नाम और अंग्रेजी तथा साईंटिफिक नाम लिखा होता है जिससे आपको सभी पेड़-पौधे के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त होगी कुछ पेड़-पौधे तो ऐसे भी हैं जिन्हें आपने अपनी लाइफ में कभी नहीं देखा होगा बड़े पेड़ के अलावा आपको यहाँ पर बेल भी देखने को मिलगी जो की अलग-अलग प्रकार की होती हैं
यहाँ पर पर्यटक के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इस प्यारे से वन में आ और जा सकते हैं इस वन में 250 से ज्यादा अधिक प्रजातियों के करीब 1200 पेड़-पौधे लगाए गए हैं इस वन में बहुत पहले के पेड़ भी मौजूद हैं जो कि अब बहुत ऊँचे हो गए हैं
यहाँ पर बच्चों के खेलने के लिए बेहतर सुविधा है जैसे की खेलने के लिए झूले लगे हैं और यदि बड़े लोग भी कुछ मस्ती करना चाहें तो यहाँ पर जिम के सामान भी है उसमें बैठकर मस्ती करते हुए जिम कर सकते हैं जिससे सेहत अच्छी बनी रहेगी यह सब देखने के लिए नीचे दी गई यूटयूब की विडियो को देखें और हमारे चैनल को भी Subscribe करें
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.