on
TourismPlace
- Get link
- X
- Other Apps
Top 20 Tourist Places in Himachal Pradesh in Hindi - हिमाचल प्रदेश भारत के उत्तर दिशा में स्थित एक सुंदर राज्य है यह राज्य हिमालय की पश्चिम दिशा में स्थित है हिमाचल प्रदेश शांत वातावरण और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है हर वर्ष हिमाचल प्रदेश में देश और विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं सर्दी में बर्फ का मजा लेते हैं और गर्मियों में ठंडी-ठंडी हवा का मजा एक अलग ही बात है हिमाचल प्रदेश की , हिमाचल में ज्यादातर खुबसूरत हिल स्टेशन हैं और यही पर्यटकों की सबसे मनपसंद जगहें हैं
![]() |
Himachal Pradesh |
अगर हिमाचल प्रदेश के इतिहास की बात करें तो यहाँ का इतिहास लगभग 5000 वर्ष पुराना है यहाँ पर महाभारत के समय में पांडवों द्वारा स्थापित किए मंदिर और बहुत से स्थान हैं जहाँ से महाभारत की झलक देखने को मिलती है जैसे की कमरुनाग झील , भीम की पत्नी माँ हडिम्बा का मंदिर और पुत्र घटोत्कच मंदिर यह हिमाचल में हैं और मनु ऋषि जी की तपोस्थली और वशिष्ट ऋषी जी की तपोस्थली तथा भगवान भोलेनाथ जी का बिजली महादेव मंदिर भी हिमाचल प्रदेश में ही है जिससे पता चलता है कि हिमाचल प्रदेश का इतिहास सदियों पुराना है
हिमाचल प्रदेश में प्राचीन समय से कुछ जनजातियाँ रहती थी लेकिन बाद में इन्होंने गुप्त वंश , कुषाण व् मौर्य साम्राज्य का आधिपत्य स्वीकार लिया और इतिहास में आर्यों का भी जिक्र किया जाता है कि आर्यों ने भी यहाँ पर राज किया जब अंग्रेज आए तो उन्होंने सभी राजाओं को हरा दिया और बाद में अंग्रजों ने यहाँ पर राज किया अंग्रेजों के चले जाने के बाद अब यह राज्य भारत का अभिन्न हिस्सा है
हिमाचल के लोगों का मुख्य व्यवसाय पर्यटन तथा सेब के बागानों से है और भी विभिन्न प्रकार की खेती यहाँ पर की जाती है जैसे अदरक , मटर , प्याज , लहसुन , गोभी इत्यादि यहाँ से पंजाब और मुंबई को भेजी जाती है
हिमाचलप्रदेश में गर्मी के मौसम में बहुत ज्यादा गर्मी नहीं होती बल्कि बहुत जगहों पर तो गर्मी में भी स्वेटर और जैकेट पहन कर जाना पड़ता है लेकिन यहाँ पर ठंड बहुत ज्यादा होती है इसलिए सर्दी में जब भी आएं तो अपने साथ गर्म कपड़े लेकर आएं
हिमाचलप्रदेश में घुमने का समय - सर्दियों में नवम्बर से फरवरी जब आपको लगभग सब जगह बर्फ देखने को मिलेगी और गर्मियों में मार्च से जून तक जब यहाँ पर लगभग सभी जगह ठंडी हवाएं चलती हैं और गर्मी वाले स्थानों से लोग गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल प्रदेश में पहुंचते हैं गर्मी में यहाँ पर बर्फ कुछ ही स्थानों में देखने को मिलती है जैसे रोहतांग और लाहुल स्पीती में स्थित ऊंचाई वाले स्थान जिसका पूरा विवरण इस पोस्ट में नीचे दिया गया है
हिमाचल प्रदेश के 12 जिले हैं और यह जिलें अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं यहाँ पर मुख्य रूप से पर्यटक इन चीजों के प्रति आकर्षित हैं जैसे स्कीइंग , रिवर राफ्टिंग , फुट ग्लाइडिंग , पर्वतारोहण , धार्मिक स्थल और जो यहाँ की सबसे महत्वपूर्ण बात है वह है पैराग्लाइडिंग यह पुरे विश्व में प्रसिद्ध है क्यूंकि यहाँ पर पैराग्लाइडिंग के विश्व कप चैंपियनशिप होती है जो की काँगड़ा के बिलिंग नामक स्थान में होती है इसके अलावा और भी पैराग्लाइडिंग स्थान हैं जिन्हें हम इस पोस्ट में आगे जाकर पढ़ेंगे
वैसे तो हिमाचल में सबसे ज्यादा पर्यटक गर्मी के समय आते हैं मार्च की 15 तारीख से लेकर जून की 15 तारीख तक भारत तथा दुनियां के बहुत से क्षेत्र में गर्मी का मौसम होता है जबकि हिमाचल की ठंडी-ठंडी वादियाँ पर्यटकों को अपनी और खींचती है इसलिए गर्मी का मौसम हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए सबसे अच्छा माना गया है गर्मियों में वाटर स्पोर्ट्स , ट्रैकिंग , कैम्पिंग , और पैराग्लाइडिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं
यदि आप बर्फ से लदे हुए पहाड़ और शहर देखना चाहते हैं तो आप सर्दी में हिमाचल आएं बर्फ में खेलने का आनंद लेने के लिए आप नवम्बर की 15 तारीख से फरवरी की 15 तारीख में किसी भी समय हिमाचल की यात्रा कर सकते हैं और बर्फ में घूमने का एक अलग ही मजा है सर्दियों में आप स्कीइंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं और साथ में बर्फ में विडियो शूटिंग भी कर सकते हैं बहुत से यूटयूबर हिमाचल में vlog विडियो बनाने के लिए आते हैं और हिमाचल की विडियो बहुत से लोग देखना पसंद करते हैं यहाँ की सुंदरता सबके मन को मोह लेती है
यदि आप सर्दी में हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं तो अपने साथ गर्म कपड़े लेकर आएं यदि आप गर्मियों में भी आ रहे हैं और हिमाचल के हिल इलाकों में जा रहे हैं तो भी अपने साथ गर्म कपड़े जरुर डाल कर रखें क्यूंकि यहाँ का मौसम कभी भी बदल जाता है और बारिश होने पर तो ठंड हो ही जाती है
![]() |
Himachal Pradesh, Beauty of Himalayas |
हिमाचल प्रदेश में घूमने लायक सबसे अच्छी जगहें - Tourist Places in Himachal Pradesh in Hindi
यूँ तो हिमाचल प्रदेश में घूमने लायक बहुत से जगहें हैं या यूँ कह लो कि पूरा हिमाचल ही बहुत अच्छा है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको उन स्थानों के बारे में ज्यादा बताएँगे जहाँ पर बहुत भारी मात्रा में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और इन स्थानों के बारे में पोस्ट में नीचे पूरी जानकारी दी गई है यह स्थान है 1.कुफरी 2. खज्जीयार 3. बीड़ बिल्लिंग 4. छितकुल 5. स्पिति घाटी 6. कसोल 7. कसौली 8. धर्मशाला 9. मैक्लोड़गंज 10. डलहौजी 11. कुल्लू 12. मनाली 13. शिमला 14. बरोट वैली 15. रिवालसर झील 16. पराशर झील 17. भरमौर 18. बड़ा भंगाल 19. मलाणा 20. चायल
कुफरी शिमला के नजदीक लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर सुंदर स्थान है जो भी पर्यटक शिमला आते हैं वह कुफरी में घुमने जरुर जाते हैं कुफरी में देवदार के घने जंगल और और आप अपने आप को प्रकृति बहुत नजदीक पाते हैं
![]() |
Kufri - Shimla |
कुफरी में आप घुड़सवारी कर सकते हैं यहाँ पर फन वर्ल्ड बिल ( कुफरी फन पार्क ) है जहाँ पर बच्चों के लिए कई एक्टिविटी करवाई जाती है और यदि आप सर्दी में आ रहें हैं तो यहाँ पर आपको बर्फ की सफ़ेद चादर देखने को मिलेगी और पर्यटक ताजी बर्फ के साथ फैमिली के साथ खेल कर एन्जॉय करते हैं
कुफरी में घुमने की जगहें :-
खज्जीयार एक बेहद खूबसूरत जगह है यहां पर देवदार के घने जंगल हैं यह स्थान हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित है हिमाचल का चंबा जिला सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला जिला है यहाँ पर पूरी साल पर्यटकों का आना रहता है
![]() |
Khajjiar - Chamba |
खज्जीयार को मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से जाना जाता है ऊपर पहाड़ में होने के बावजूद भी यहाँ पर हरे घास के मैदान हैं और सर्दी में यहाँ पर बर्फ पड़ती है खज्जीयार हिमालय पर्वत के धौलाधार में स्थित है यह धौलाधार पर्वत हिमालय के पश्चिमी भाग में स्थित है देवदार के घने जंगलों से भरा खज्जीयार पुरे विश्व में पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है
चम्बा में आने वाले हर यात्री की लिस्ट में खज्जीयार का नाम जरुर होता है और चम्बा में घूमने के लिए इसके साथ-साथ आप डलहौजी का भी रुख कर सकते हैं तो डलहौजी के बारे में नीचे जानकारी दी गई है जब आप चम्बा के डलहौजी में पहुंच जाते हैं तो डलहौजी से खज्जीयार की दुरी लगभग 21 किलोमीटर है
खज्जीयार को मिनी स्विट्ज़रलैंड कहने का कारण है 1992 को स्विट्ज़रलैंड के वाइस काउंसलर , विली पी0 ब्लेजर आए थे वह भारत में स्विट्ज़रलैंड के चान्सरी चीफ भी थे ब्लेजर जी ने स्विट्ज़रलैंड की खज्जीयार की यात्रा के दौरान इस स्थान को भारत का " मिनी स्विट्ज़रलैंड " कहा तब से इस स्थान को " मिनी स्विट्ज़रलैंड " के नाम से भी जाना जाता है
खज्जीयार के मुख्य पर्यटन स्थल :-
बीड़-बिल्लिंग विश्व भर में पैराग्लाइडिंग के खेल के लिए जाना जाता है इसके अलावा यहाँ पर मैडिटेशन सेंटर भी है जहाँ पर विश्व भर से लोग ध्यान लगाने के लिए आते हैं और यह जगह शांत वातावरण में स्थित है यदि कोई भी पर्यटक ट्रेकिंग का शौकीन है तो वह ट्रैकिंग के लिए जा सकता है धौलाधार की पहाड़ियों में लदी हुई बर्फ का नजारा आप बखूबी ले सकते हैं जैसा की हमने पहले भी बताया कि यह स्थान पश्चिमी हिमालय में स्थित है और यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती है बीड़ के बिल्लिंग को पूरे विश्व में पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे अच्छा स्थान माना जाता है जहाँ से ( Take-off ) टेक ऑफ किया जाता है उस स्थान को बिल्लिंग कहा जाता है बिल्लिंग हिमाचल के कांगड़ा जिला में है और जहाँ पर ( Landing ) लैंडिंग की जगह है उस स्थान को बीड़ कहा जाता है
![]() |
Bir-Billing |
बीड़ से धर्मशाला मात्र 64 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
बीड़ औरबिल्लिंग के मुख्य पर्यटन स्थल :-
छितकुलभारत का अंतिम गाँव है यह हिमाचल के किन्नौर जिला में स्थित प्यारा गाँव है और टूरिस्ट प्लेस है इससे आगे बॉर्डर है छितकुल गाँव को " इंडियाज लास्ट विलेज " भी कहा जाता है जब आप यहाँ पर पहुंचेंगे तो यह जगह आपको किसी स्वर्ग से कम नहीं लगेगी शहर से दूर होने की वजह से यहाँ पर प्रदूषण बिल्कुल भी नहीं है और यहाँ नका शांत वातावरण पर्यटकों को बहुत अच्छा लगता है
स्पिति घाटी हिमाचल प्रदेश में एक प्रमुख स्थल है इस घाटी को ठंडा रेगिस्तान भी कहा जाता है ठंडी हवाएं और बर्फ से लद्दे पहाड़ों की झलक देखने को मिलती है स्पिति घाटी में लगभग 6 महीने बर्फ रहती है और रोड़ बंद रहता है बाकि 6 महीने में सडकें खुली रहती हैं यहाँ पर गर्मी के मौसम में ही जाना सही रहता है स्पिति घाटी की सडकें बहुत घुमावदार होती हैं और इनमें गाड़ी चलाने की फिल्लिंग बहुत अलग सी आती है
स्पिति घाटी के मुख्य पर्यटन स्थल :-
कसोल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित एक बहुत सुंदर सी जगह है कसोल जाने के लिए आपको चंडीगढ़ मनाली रोड़ में भुंतर नामक स्थान से मणिकर्ण वाले रोड़ पर जाना है और फिर लगभग 31 किलोमीटर आगे जाकर के कसोल की खूबसूरत वादियाँ आएँगी जब आप कसोल घूमने के लिए जाओगे तो आप यहाँ से खीर गंगा और मलाणा , मणिकर्ण गुरुद्वारा भी विजिट कर सकते हैं
यहाँ पर खीर गंगा में गर्म पानी से नहा सकते हैं , कसोल में भारत व् विदेशी पर्यटकों का काफी मात्रा में आना-जाना है कसोल में ज्यादातर इजराइल का टूरिस्ट आता है और बहुत से इजराइली तो यहाँ पर बस भी गए हैं इसलिए कसोल को मिनी इजराइल के नाम से भी जाना जाता है
कसोल में देखने योग्य पर्यटन स्थल :-
कसौली हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में है यह स्थान चडीगढ़ के नजदीक ही है जैसे ही आप चंडीगढ़ से शिमला रोड़ पर लिंक से कसौली को रोड़ जाता है कसौली चडीगढ़ से लगभग 58 किलोमीटर है यहाँ पर देवदार के घने जंगल हैं यहाँ पर अंग्रेजों ने बहुत सी विक्टोरियन इमारतों का निर्माण किया था और कसौली को विक्टोरियन इमारतों के लिए जाना जाता है कसौली का शांत वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करता है
पौराणिक किवदंतियों के अनुसार रामायण में जब हनुमान जी लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी लाने गए थे तो उन्होंने कसौली में अपना एक पांव रखा था जो की बाद में मंकी पॉइंट के नाम से मशहूर हुआ
कसौली में घूमने के लिए स्थान
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा पर्यटक स्थल है जो की पुरे विश्व में प्रसिद्ध है और यहाँ पर बहुत ज्यादा पर्यटक भारत और विदेश से आते हैं धर्मशाला में आप गर्मी में भी आ सकते हैं और सर्दी में भी आ सकते हैं गर्मी में जहाँ लोग गर्मी से राहत पाने के लिए धर्मशाला की ठंडी वादियों में आते हैं वहीँ सर्दियों में बर्फ से लद्दी पहाड़ियों को निहारने तथा बर्फ में खेलने के लिए आते हैं
धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम भी है जहाँ पर आप क्रिकेट के मैच देखने जा सकते हैं यदि मैच नहीं भी चले हों तो यहाँ पर घूमने का लुत्फ़ उठाएं धर्मशाला में गर्मियों के दिनों में धर्मशाला से ऊपर की पहाड़ियों में ट्रेकिंग करने का मजा ही कुछ और है जो ट्रैकिंग करने के शौक़ीन हैं वह 3 से 6 दिन की ट्रैकिंग पर जा सकते हैं धर्मशाला की यह सुंदर वादियाँ किसी स्वर्ग से कम नहीं है
धर्मशाला के तपोवन नामक स्थान में मैडिटेशन सिखाई जाती है पर्यटक मैडिटेशन करने के लिए लाखों रूपए खर्च कर विदेशों से यहाँ पर मैडिटेशन सिखने के लिए आते हैं मैडिटेशन करने के लिए एक शांत वातावरणऔर स्प्रिचुअल एनर्जी की आवश्यकता होती है और वह धर्मशाला में है
हिमाचल में धर्मशाला ही एक ऐसा स्थान है जहाँ पर हवाई मार्ग की सर्विस सबसे तेज है यहाँ से पठानकोट बहुत नजदीक है जहाँ पर हवाई मार्ग से आसानी से दिल्ली , मुंबई जैसे शहरों में पहुंचा जा सकता है पठानकोट से आप टेक्सी में धर्मशाला आसानी से पहुंच सकते हैं और इसी तरह रेल मार्ग से भी पठानकोट भारत के कोने-कोने से जुड़ा हुआ है धर्मशाला के गागल नामक स्थान में भी हवाई पट्टी है लेकिन यहाँ से बहुत कम फ्लाइट्स आती व् जाती हैं
धर्मशाला में घूमने लायक जगहें
मैक्लोड़गंजधर्मशाला के पास में ही एक सुंदर व् फेमस स्थान है मैक्लोड़गंज धर्मशाला से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मैक्लोड़गंज ट्रैकिंग के लिए मशहूर है यहाँ पर ट्रैकिंग के शौक़ीन लोग आते हैं यह बहुत प्यारा पर्यटन स्थल है यहाँ पर भागसूनाग मंदिर व् झरना स्थित है इसके ऊपर ट्रैकिंग के लिए बहुत खूबसूरत स्थान है मैक्लोड़गंज में बौद्ध धार्मिक गुरु दलाई लामा का निवास स्थान है यह स्थान पुरे विश्व में लोकप्रिय स्थान है यहाँ पर ज्यादातर मात्रा में तिब्बती लोग हैं और इसी वजह से यहाँ पर तिब्बती कलचर की झलक भी देखने को मिलती है पहाड़ियों के बीच में बसा यह गाँव बहुत ही सुंदर गाँव है और यदि आप शहर के शौर से दूर किसी शांत वातावरण में अपना समय बिताना चाहते हैं तो मैक्लोड़गंज की इन हसीन वादियों में जरुर जाएँ
मैक्लोड़गंज में घूमने वाली जगहें
डलहौजी हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में देवदार के पेड़ों से घिरा एक बेहद खुबसूरत स्थान है डलहौजी में घास के मैदान , देवदार का जंगल , बरसात में फूलों से भरा प्राकृतिक दृश्य , शानदार पहाड़ी क्षेत्र है , हनीमून मनाने के लिए मनाली के अलावा डलहौजी एक अच्छी जगह है यदि आप शांत वातावरण और पहाड़ों का असली मजा लेना चाहते हो तो हिमाचल की यात्रा के दौरान डलहौजी को अपनी लिस्ट में शामिल कर लें
डलहौजी का नाम अंग्रेजों के शासन काल में रखा गया था यह नाम उस समय के वायसराय रहे लोर्ड डलहौजी के नाम पर रखा गया
डलहौजी के पर्यटन स्थल :-
कुल्लू हिमाचल प्रदेश का बहुत सुंदर जिला है यदि पर्यटन की बात करें तो हिमाचल में हर साल सबसे अधिक पर्यटक कुल्लू में ही आते हैं कुल्लू जिला में ही मनाली भी पड़ता है यानि यदि आप मनाली घूमने जा रहे हैं तो कुल्लू आपको चंडीगढ़ और मनाली के रास्ते में ही मिलेगा देवदारों के पेड़ों से घिरी कुल्लू की वादियाँ आपको जिन्दगी भर यहाँ की याद दिलाती रहेगी कुल्लू की हरियाली प्राचीन मंदिर खूबसूरत बर्फ के पहाड़ प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग की तरह स्थान है
कुल्लू में आने वाले पर्यटक यहाँ पर व्यास नदी में राफ्टिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं साथ में बर्फ में स्कीइंग और पैरागलाइडिंग , ट्रैकिंग इत्यादि यहाँ पर मनोरंजन करने के साधन हैं
कुल्लू में दर्शन करने के लिए रघुनाथ मंदिर है यह कृष्ण भगवान का मंदिर है और सदियों पुराना है यहाँ पर कृष्ण भगवान की सदियों पुरानी मूर्ति है इसके अलावा कुल्लू में बिजली महादेव मंदिर है जहाँ पर हर 12 साल के बाद शिवलिंग पर बिजली गिरती है यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी यहाँ पर कई बार जा चुके हैं अन्य मंदिर जैसे मनु मंदिर , माँ हडिम्बा मंदिर , घटोत्कच मंदिर ऐसे कुल्लू की प्राचीन संस्कृति को दर्शाते अनेकों मंदिर यहाँ पर स्थित हैं
कुल्लू में एतिहासिक गाँव है जिसका नाम है मलाणा इस गाँव का कानून दुनियां का सबसे पुराना कानून है और यहाँ पर एक अलग ही प्रजाति की भांग की बूटी पाई जाती है बहुत से विदेशी पर्यटक तो यहीं पर ही बस गए है मशहूर व्यक्ति बौब मारले भी यहाँ पर रहे हैं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण यह स्थान कुल्लू की सबसे प्राचीन संस्कृति को दर्शाता है
कुल्लू में घुमने वाली जगहें :-
मनाली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में ही स्थित है पुरे हिमाचल प्रदेश में यहीं पर ही सालभर में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं मनाली बहुत ठंडा स्थान है गर्मियों में जहाँ पश्चिम भारत और दक्षिण भारत के इलाकों में बहुत गर्मी होती है वहीं मनाली में तापमान बहुत ठंडा होता है तो गर्मियों में मनाली में होटल पूरी तरह से बुक रहते हैं यदि पहले से कमरा बुक न करवाया हो तो कमरा लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है मनाली के नजदीक रोहतांग में गर्मियों में भी बर्फ रहती है और लोग गर्मी से राहत पाने के लिए रोहतांग का रुख करते हैं रोहतांग मनाली से लगभग 38 किलोमीटर की दुरी पर है यदि आप रोहतांग के आसपास घूमते हैं तो यह लगभग 52 किलोमीटर पड़ जाता है मनाली पीर-पंजाल की पहाड़ियों के नीचे बसा एक बहुत सुंदर स्थान है यह पुरे विश्व में प्रसिद्ध है
![]() |
Manali , Himachal Pradesh |
मनाली पर्यटन स्थलों की सूची:-
हिडिम्बा देवी मंदिर - मनाली का इतिहास और संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण स्थल।
सोलंग घाटी - यहां प्राकृतिक सौंदर्य और एडवेंचर एक साथ होते हैं।
रोहतांग पास - यह स्थान मनाली से 51 किलोमीटर दूर है और यह हिमाचल प्रदेश की उच्चतम सड़क मार्ग है।
मनु मंदिर - एक प्राचीन मंदिर जो हिमाचल प्रदेश की स्थानीय धरोहर है।
बवेली - यहां आप राफ्टिंग, ट्रेकिंग, और कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं।
मनाली मॉल - यहां आप खरीदारी, खाने का मजा ले सकते हैं और सुबह की चाय का आनंद भी ले सकते हैं।
जोगिणी वॉटरफॉल - एक प्राकृतिक झील जो ट्रेकिंग के लिए एक लोकप्रिय स्थल है।
वशिष्ठ मंदिर - एक प्राचीन मंदिर जो हिमाचल प्रदेश की स्थानीय धरोहर है।
शिमला भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित है और एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहाँ कुछ प्रमुख टूरिस्ट स्थल हैं:
शिमला भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यह पहाड़ों के बीच बसा हुआ है और उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय शहरों में से एक है। यह शहर ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन मौसम दोनों के लिए लोकप्रिय है।
शिमला का इतिहास बहुत पुराना है। यह शहर ब्रिटिश समय में भारत की राजधानी भी रहा था। आज भी शिमला के कुछ इतिहास से भरे भवन बचे हुए हैं, जिन्हें दर्शनीय स्थल के रूप में खोला जाता है।
शिमला एक खूबसूरत शहर है जो पर्वतीय परिदृश्यों के बीच बसा हुआ है। यह शहर हर साल दर्शकों को खींचता है जो इस शहर की सुंदरता और शांति का आनंद लेने आते हैं। शिमला के प्रमुख टूरिस्ट स्थलों में जाखू मंदिर, काली बाड़ी मंदिर, राष्ट्रीय संग्रहालय, रिद्ज रोड, तारादेवी मंदिर, चार्टर्ड बैंक की इमारत और शिमला राजभवन शामिल हैं।
पर्यटन स्थलों की सूची:-
बरोट घाटी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित एक पर्यटक स्थल है। यह एक छोटी सी घाटी है जो खूबसूरत पर्वतीय दृश्यों से भरी हुई है। यह एक छोटा सा गांव है जो खुशहाल आबादी वाला है। यहां के लोग अत्यंत मिलनसार होते हैं और पर्यटकों को भी अपने परिवार के सदस्य की तरह संभालते हैं।
बरोट घाटी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित एक पर्यटक स्थल है। यह एक छोटी सी घाटी है जो खूबसूरत पर्वतीय दृश्यों से भरी हुई है। बरोट घाटी में कई पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।
बरोट घाटी की सुंदरता पहाड़ियाँ होने के कारण भी है। यहां खुबसूरत पहाड़ियां हैं, जो बारिश के समय यहां की नदियों से उत्पन्न होने वाली ध्वनियों से घिरे रहते हैं। यहां की प्रमुख आकर्षण हैं मशरूम फार्म, बारोट बारेज, बड़ा बैंगल पर्वत ट्रैक, रिवर क्रॉसिंग, लपास वॉटरफॉल और ट्रेक, राजगुंदा इत्यादि
बरोट घाटी की खूबसूरती और स्थानों की विस्तारपूर्ण सूची के अलावा, यह एक शांतिपूर्ण और दिलचस्प स्थान है जहां पर्यटक शांति और स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक अच्छा वातावरण है
पर्यटन स्थलों की सूची:-
रिवालसर झील हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित एक तालाब है। यह तालाब भगवान बुद्ध के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने यहां बुद्ध त्रिपिटक के एक भाग को समाप्त किया था। इसके अलावा, हिंदू धर्म के अनुयायी इस तालाब को माता रेवती का स्थान मानते हैं।
Rewalsar Lake video रिवालसर झील विडियो
रिवालसर झील एक प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, और यहां बहुत सारे प्राचीन मंदिर हैं। यहां तीर्थंकर भगवान वर्धमान महावीर के एक मंदिर भी है। इस तालाब के चारों ओर घाट हैं, जहां दर्शनीय स्थल हैं और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया जा सकता है।
रिवालसर झील के आसपास कई सड़कें हैं जो यातायात के लिए उपयुक्त हैं। यहां कुछ होटल भी हैं, जो पर्यटकों के रहने के लिए उपलब्ध हैं। इस तालाब के आसपास प्रकृति का सौंदर्य और धार्मिक महत्व दोनों ही हैं, जो इसे एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल बनाते हैं।
रिवालसर झील के पास दर्शनीय स्थान :-
पराशर झील हिमाचल प्रदेश, भारत में स्थित एक झील है। यह झील मंडी जिले में स्थित है और उसकी ऊंचाई लगभग 2730 मीटर (8954 फीट) है। पराशर झील को एक त्रिकोणीय छतरी वाली तीन मंजिला मंदिर से भी जाना जाता है, जिसे पराशर राजा मंदिर के नाम से जाना जाता है।
Prashar lake
पराशर झील के आसपास के क्षेत्र में वनस्पति एवं वन्यजीवन की अधिकता होती है। यह एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है और अनेक यात्री इस झील को दर्शन करने जाते हैं। पराशर झील इस इलाके की सुंदरता को और भी बढ़ाती है।
पराशर झील पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है, जिसे आप अपने पर्यटन की सूची में शामिल कर सकते हैं।
भरमौर (Bharmaur) हिमाचल प्रदेश, भारत के चम्बा जिले में स्थित एक छोटा शहर है। यह स्थान इतिहास, संस्कृति और धर्म के लिए महत्वपूर्ण है।
भरमौर के पास एक प्राचीन मंदिर भी है जिसे छोटा काशी के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर शिव को समर्पित है और यहां शिव की उत्सव पूजा वर्ष के सभी महीनों में मनाई जाती है।
भरमौर एक प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ स्थान है जहां पर्वतीय वातावरण और झीलों का मनोहारी दृश्य होता है। यह एक पैदल यात्रा और ट्रेकिंग के लिए एक अच्छा स्थान है। इसके अलावा यह एक प्राकृतिक वनस्पति से घिरा हुआ स्थान है जिसमें विभिन्न प्रकार की फसलें उगाई जाती हैं और जो स्थानीय लोगों के लिए आधार की खाद के रूप में भी उपयोगी हैं।
भरमौर में घुमने योग्य स्थान :-
बड़ा भंगाल हिमाचल प्रदेश के छोटे-से गांवों में से एक है जो नाले के किनारे गहरे घाटों में बसा हुआ है। इस गांव में रहने वाले लोगों का गौण उद्योग फसल उत्पादन है जैसे की चावल, जौ और आलू। यह काँगड़ा जिले में स्थित है
बड़ा भंगाल अपने प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ों की शानदार दृश्यों के लिए जाना जाता है। इस गांव में जाने के लिए आपको मंडी जिले के बरोट से पहुंचना होगा जो रास्ता थमसर जोत से स्थित है।
बड़ा भंगाल की जनसंख्या बहुत कम है जो लगभग 600 से भी कम है। यहां के लोग अपने परंपरागत जीवन शैली को बरकरार रखने के लिए अपने संस्कृति और परंपराओं को जारी रखे हुए हैं। इस गांव में आपको पहाड़ों के आसपास घूमने के लिए खूबसूरत ट्रैक और मार्ग मिलेंगे
बड़ा भंगाल में स्थित बर्फी नाला आदि पर्यटन स्थल स्थित है
घुमने योग्य स्थान :-
मलाणा गाँव हिमाचल प्रदेश, भारत में स्थित है और खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में विख्यात है। यह गाँव बेहद प्राचीन है और कई स्थानों पर इसे भारत का अंग्रेजों से संघर्ष करने वाला एक अद्भुत संगम होने के कारण भी जाना जाता है।
मलाणा गाँव विश्व के सबसे प्राचीन कानून के लिए भी प्रसिद्ध है यह गाँव देश दुनियां से अछूता था बाद में इस गाँव को हवाई जहाज से देखा गया
मलाना गाँव के लोगों की भाषा मलानी भाषा है, जो केवल उन्हीं को ही समझ में आती है। इसलिए, यह एक अलग ही सांस्कृतिक और भाषाई समूह के रूप में भी जाना जाता है।
पर्यटक़ विशेष रूप से गांव की बाजार से आकर्षित हैं , जो दुनियाभर से आए ट्रैवलर्स को आकर्षित करती है। मलाणा गाँव के अलावा, यहाँ पर्वतीय शिखरों के लिए भी जाना जाता है जैसे कि चंद्रखनी और देवभूमि कुल्लू, मनाली जैसे और अनेक पर्यटक स्थल हैं जो इसके निकट स्थित हैं।
चायल एक छोटा गांव है जो हिमाचल प्रदेश, भारत में स्थित है। यह गांव सोलन जिले और शिमला के बीच में स्थित है। यह गांव हिमालयी शिखरों के बीच में बसा हुआ है और प्रकृति की खूबसूरती से घिरा हुआ है।
चायल एक छोटा पर्यटक स्थल है जो पर्वतारोहण, ट्रेकिंग और अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, यहाँ पर्यटक अन्य स्थानों को भी देखने जाते हैं जैसे कि चायल पैलेस, जो इस गांव के निकट स्थित है और जो हिमाचल प्रदेश में सबसे सुंदर दर्शनीय स्थलों में से एक है।
चायल गांव में मुख्य रूप से कुछ खेती का काम किया जाता है, जिसमें आलू, गेहूं की खेती सबसे ज्यादा की जाती है। इसके अलावा, यह गांव हिमाचल प्रदेश के पारंपरिक जीवन और संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। यहाँ के लोग अपनी परंपरागत रंगों, संगीत और नृत्य से जाने जाते हैं।
अन्य टूरिस्ट स्थानों के बारे में पढ़ें
शिमला के नजदीक घुमने लायक स्थान
एशिया का सबसे ऊँचा शिव मंदिर जटोली सोलन हिमाचल प्रदेश
Manali - यहाँ पर घुमने आते हैं दुनिया के हर कोने से लोग
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.