Featured post

Rohtang Pass snow valley in Kullu Himachal Pradesh India रोहतांग पास बर्फ की घाटी

 रोहतांग पास बेहद ही खुबसूरत स्थान है यहाँ पर साल के लगभग 8 महीने पड़ी रहती है बर्फ 

यदि आप गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो मनाली में एक बहुत ही खुबसूरत स्थान है जिसका नाम है Rohtang Pass , यहाँ पर साल के लगभग 8 महीने बर्फ पड़ी रहती है रोहतांग पास की समुद्रतल से ऊँचाई Rohtang Pass की समुद्रतल से ऊँचाई 13058 Feet है जो कि लगभग 3900 Meters है 

Rohtang Pass



Rohtang Pass की खुबसूरती 

Rohtang Pass मनाली से लगभग 52 किलोमीटर की दुरी पर एक सुंदर स्थान है जो कि एक Tourist Destination है यहाँ की खुबसूरत बर्फ की पहाड़ियाँ पर्यटकों का मन मोह लेती हैं रोहतांग पास peer-panjal की पहाड़ियों में बसा है आज Rohtang Pass मनाली के सबसे महत्वपूर्ण Tourist Places में से एक है और पुरे world से यहाँ पर लोग घुमने आते हैं 

Rohtang Pass में घुमने का सही समय 

Rohtang Pass में घुमने का सही समय मई से लेकर अक्टूबर तक है मई जून जुलाई तक यहाँ पर बर्फ देखने को मिलेगी और उसके बाद बरसात आते-आते यह बर्फ पिघल जाती है बरसात के समय आप अटल टनल से न जाकर रोहतांग की वादियों का आनंद लेते हुए लाहौल स्पीती को जा सकते हैं हालाँकि अटल टनल के बजाय यह रास्ता लम्बा रहेगा लेकिन अगर आप adventure के शौक़ीन हैं तो आप वाया Rohtang Pass से होकर जा सकते हो 

अक्टूबर महीने के अंत तक Rohtang Pass का रास्ता बंद हो जाता है क्यूंकि इसके बाद यहाँ पर भारी बर्फबारी शुरू हो जाती है जिससे गाड़ी की बर्फ में दबने की आशंका बन जाती है और चट्टानों से बर्फ के बड़े टुकड़े गिरने की संभावना रहती है तथा बर्फ के कारण सड़कें बंद हो जाती हैं इसके बाद आपको नवम्बर से लेकर फरवरी तक Manali , Solang Nala और Atal Tunnel में बर्फ देखने को मिलती है 

Rohtang Pass Weather ( रोहतांग पास का मौसम )

Rohtang Pass Weather बहुत ठंडा है यहाँ पर चाहे आप गर्मियों के दिनों में भी जाते हैं तो स्वेटर और जैकेट साथ में दाल के रखें और ठंडी तेज हवा से अपनी आँखों को बचाने के लिए चश्मा डाल के रखें और यहाँ पर रात को कभी भी नहीं रुकने की सलाह दी जाती है क्यूंकि यहाँ पर गर्मियों में भी मौसम ख़राब होने पर कभी भी बर्फ़बारी शुरू हो जाती है और बर्फ ज्यादा पड़ने पर गाड़ी दब भी जाती है 

मार्च से जुलाई में तापमान - 14° से 25° तक होता है 

जुलाई से अक्टूबर यहाँ पर भारी मात्रा में पर्यटक होते हैं - तापमान 14° से 25° तक होता है 

नवम्बर से फ़रवरी तक यह बर्फ के कारण बंद रहता है - तापमान -2° से 7° तक होता है 


How to go Rohtang Pass  ( Rohtang Pass कहाँ से जाएँ  )

Rohtang Pass मनाली से 52 किलोमीटर की दूरी पर है पहाड़ी सड़क होने के कारण Manali से Rohtang Pass पहुंचने में 2 घंटे का समय तो लगता ही है लेकिन कई बार ज्यादा गाड़ियों की वजह से जाम लग जाता है इसलिए 4 घंटे का समय मान के चलें और समय से शाम होने से पहले वापिस आ जाएँ Rohtang Pass के लिए प्रशासन द्वारा हर रोज कुछ ही गाड़ियाँ भेजी जाती हैं     


Manali to Rohtang Pass Travel ways ( Rohtang Pass जाने के विभिन्न तरीके )

Personal Vehicle ( अपनी गाड़ी ले जा सकते हैं  )

Rohtang Pass को आप अपनी गाड़ी ले जा सकते हैं लेकिन Rohtang Pass जाने के लिए सभी गाड़ी को Permit लेना पड़ता है इसे आप पहले ही मनाली से Tourism के office से या फिर Rohtang Pass Permit की website से online permit निकाल सकते हैं 

Electric Bus HRTC ( बैट्री से चलने वाली सरकारी बस )

जिन लोगों का घुमने का बजट कम है वह मनाली से Electric Bus HRTC में जा सकते हैं पहले दिन ही अपना टिकट मनाली के बस स्टैंड से कटवा लें और सुबह Electric Bus HRTC में निकल जाएँ रोमांच से भरी Rohtang Pass यात्रा पर इसका किराया लगभग 400 रूपए आने-जाने का है 

Taxi ( किराए पर टैक्सी )

छोटी गाड़ी में टैक्सी जैसे Alto Car , swift Car जिसमें 4 लोग + 1 Driver जा सकते हैं उन्हें किराए पर Book करवा सकते हैं इसका किराया आपको अलग-अलग मौसम में अलग-अलग पड़ता हैं जैसे गर्मी के मौसम में  4 लोग + 1 Driver वाली गाड़ी का किराया लगभग 3500 से 4000 के हो सकता है या इससे भी ज्यादा हो सकता है क्यूंकि Rohtang Pass के लिए हर दिन Limited गाड़ियाँ Tourism Department द्वारा भेजी जाती हैं और अगर मनाली से जाने वालों की भीड़ ज्यादा हो तो किराया ज्यादा होता ही है 

     यदि आप बरसात के वक्त या फिर सितम्बर अक्टूबर के समय जाते हैं तो उस वक्त भीड़ कम होती है और आपको सस्ते में जाने का मौका मिल जाता है इस समय आपको 4 लोग + 1 Driver वाली गाड़ी 2500 से 3000 के आसपास पड़ सकती हैं 


Rohtang Pass Permit ( रोहतांग पास परमिट )

Rohtang Pass Permit लें के दो तरीके हैं एक तो आप Manali में Tourism के Office से Permit निकलवा सकते हैं दूसरा आप खुद Rohtang Pass Permit वाली website जो कि Himachal Tourism की ही website है उसमें जाकर Permit निकाल सकते हैं हफ्ते में एक दिन सड़क की मुरम्मत के लिए रखा होता है इसलिए पहले पता कर लें वह दिन कौन सा है उस दिन कोई भी गाड़ी Rohtang Pass के लिए नहीं जाती है 

ID Proof for Rohtang Pass Permit

1. Visiter का Valid ID Proof 

2. Driver का License

3. Vehicle का हाल ही में किया गया Pollution Check Certificate 


Rohtang Pass Adventures Place ( रोहतांग पास में एडवेंचर स्थल )

जैसा की आपको मालूम है कि Rohtang Pass में ज्यादातर बर्फ पड़ती है और पर्यटक बर्फ देखने और बर्फ में खेलने यहाँ पर आते हैं और यहाँ पर आप बर्फ में sking करने का मजा ले सकते हैं और यहाँ पर बने Snow Igloo में फोटो खिंचवा सकते हैं 

Rohtang Pass जाने से पहले हमारी सलाह - इन बातों का विशेष ध्यान रखें 

1. वहां पर Oxygen ( ऑक्सीजन ) की मात्रा कम होती है इसलिए बच्चों और पहले से बीमार लोगों को ले जाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी सुनिश्चित करें यदि किसी को साँस संबंधी बीमारी है तो कभी भी ना जाएँ 

2. Rohtang Pass जाती बार पानी पीते रहें जिससे आपके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा में कमी ना हों 

3. जानें से पहले स्वेटर व् जैकेट डाल लें जिससे आप वहां की ठंड से बच सकें 

4. सबसे महत्वपूर्ण बात वहां पर ठंडी तेज हवाएं चलती हैं जिससे आँखों में जलन होती है और बर्फ की सफेद चादर में धूप की रौशनी की चमक आँखों में और जलन देती है तो अपने साथ काले रंग का चश्मा जरुर रखें 

5. जमी हुई बर्फ के नीचे खाई हो सकती है सावधानी से मस्ती करें 

6. रात तो कभी भी  Rohtang Pass या इसके आसपास के इलाके में ना रुकें 





  

Comments